कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर लुटेरे को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार
अब्दुल मुईद सिटी रिपोर्टर एसएम न्यूज़24टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर लुटेरे को पकड़े जाने से आम जनता के साथ साथ महिलाओं मंे पुलिस का विश्वास काफी बढ़ गया है। वहीं लुटेरों व चोरों में हड़कम्प व सनसनी फैल गई है। सरेआम शाम शहर के मुख्य चैराहे से नबीगंज रोड पर दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले को मात्र 24 घण्टे के अंदर कोतवाली नगर ने धर दबोचा। पुलिस के इस सराहनीय कार्य से आम जनता ने भूरि-भूरि प्रशंसा लगातार हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर पर वादिनी बिंदेश्वरी जायसवाल पत्नी ओम कुमार जायसवाल निवासी ग्राम सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गयी कि मैं आजाद नगर से कटरा बारादरी नबीगंज रोड पर जा रही थी तभी मोटर साइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर मेरे गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0.637/2021 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना का सफल अनावरण कर शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 21.07.2021 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर लुटेरा जयदीप उर्फ धीरेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को रामनगर तिराहा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद लूटी गई चेन पीली धातु (दो टुकड़ो में) 100 ग्राम स्मैक व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे यू0पी0 41 ए0वाई0-0146 को बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-640/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि जयदीप उर्फ धीरेन्द्र गुप्ता शातिर लुटेरा है तथा जनपद बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर ए-10 है। अभियुक्त द्वारा जनपद लखनऊ/बाराबंकी व सीतापुर आदि जनपदों में लूट करने की घटनाएँ कारित की जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद लूटी गयी चेन पीली धातु (दो टुकड़ो में), 100 ग्राम स्मैक,
मोटर साइकिल अपाचे यू0पी0-41 ए0वाई-0146 (घटना में प्रयुक्त)
आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-696/20 धारा 392/411भादवि0 थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ, मु0अ0सं0-808/20 धारा 307 भादवि0 थाना चिनहट जनपद लखनऊ, मु0अ0सं0 810/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना चिनहट जनपद लखनऊ। पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर, बारबांकी के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह, उ0नि0 लालधर प्रसाद, उ0नि0 सुधीर कुमार यादव, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, मु0आ0 अजीजुल हसनए मु0आ0 विनय उपाध्याय, कां0अश्वनी कुमार सिंह, कां0 सौरभ गुप्ता शामिल रहें।