बाराबंकी रोड एक्सीडेंट: हादसे में 6 साथी खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी

शमीम अंसारी बाराबंकी

लखनऊ उत्तर प्रदेश बस में सवार यात्रियों के मुताबिक हरियाणा से बिहार जा रही वॉल्वो बस संख्या यूपी 22 टी 7918 खराब हो जाने के कारण रामसनेहीघाट के लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर नारायण रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे खड़ी थी.

बाराबंकी. हरियाणा के अम्बाला से धान रोपाई कर बिहार लौट रहे मजदूरों की ख़राब बस को बाराबंकी के रामसनेही थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल है, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. हादसे का शिकार हुई बस में 107 से ज्यादा यात्री मौजूद थे.

इस हादसे में घायल एक मजदूर ने बताया कि वे और उनके सभी साथी हरियाणा से धान रोपाई कर अपने-अपने घर लौट रहे थे. बस में करीब 107 लोग सवार थे, क्योंकि अंबाला में दूसरी बस ख़राब होने की वजह से उसकी सवारी को भी इसी बस में चढ़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि बस का बेलन टूट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी. वे और उनके साथी ख़राब बस से करीब 10 मीटर दूर जाकर सड़क पर बैठ गए. रात होने की वजह से कुछ वहीं सो गए और कुछ जगे रहे. तभी ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बस उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ी.

घायल मजदूर ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सड़क पर चरों तरफ खून ही खून फैला था. मजदूर ने बताया कि इस हादसे में इनके साथ आए छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हैं.

के.जी.एम.यू ट्रामा सेण्टर में भर्ती बाराबंकी बस हादसे में घायल यात्रियों को देखने हाल पूछने स्वास्थ्य मन्त्री मा. श्री जय प्रताप सिंह जी एवं जल शक्ति मन्त्री मा. डा. महेन्द्र सिंह जी के साथ

Don`t copy text!