तुर्की में आग से भारी तबाही, जलकर मुर्दा पड़े हुए जानवर, बदहवासी में भागते हुए लोग, आग को कंट्रोल करने की कोशिशें

बोदरूम तुर्की का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल जो जंगल में लगी भीषण आग के घेरे में आ गया है। बोदरूम के मेयर का कहना है कि हालात अब बहुत ख़राब हो गए हैं।

….उनका कहना है कि अगर आग मुख्य शहर के भीतर पहुंच गई तो आग को रोक पाना बहुत कठिन होगा, हवाई जहाज़ और हेलीकाप्टर का प्रयोग भी बेअसर हो जाएगा।….अंतालिया के मालावगात इलाक़ा बहुत बुरी तरह इस आग से प्रभावित हुआ है। अब दक्षिण पश्चिमी इलाक़ों मारमालिस और बोदरूम शहरों में हजो मुग़ला प्रांत में स्थित है हालात संकटमय हैं।….स्थानीय निवासी ने बताया कि आग ने हमें घेर लिया। सब कुछ जल गया है हम कोशिश कर रहे हैं कि आग घरों के भीतर न पहुंचे। तुर्क अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर इलाक़ों में आग पर क़ाबू पा लिया गया है लेकिन बोदरूम और मारमानीस में आग घरों के क़रीब पहुंच रही है। बोदरूम के आसपास के गांवों में रहने वालों की कोशिश है कि आग की प्रगति को किसी भी तरह रोक दें…..स्थानीय निवासी कहते हैं कि जहां भी जाइए धुआं और आग है। डर इतना है कि कोई घर में नहीं रुक सकता। ख़ुदा ही हमारी मदद करे……तुर्की के जंगलों में बड़े पैमाने पर लगने वाली आग से पहुंचे नुक़सान का अभी मूल्यांकन नहीं किया गया है। तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि अब तक 8 लोग मारे गए हैं और लगभग 500 लोग घायल हुए हैं। सात दिन से तुर्की के जंगलों में आग लगी हुई है और आठवें दिन यह हालत है कि कुछ जगहों पर आग शहरों में घुसने वाली है। तुर्की के पर्यटक स्थलों पर लगने वाली यह आग अब तक की बड़ी अजीब घटना है जिसे भुलाया नहीं जाएगा। तुर्की के बोदरूम से आईआरआईबी के लिए हमीदे कामेली की रिपोर्ट

Don`t copy text!