सरकार बिना भेदभाव के कर रही है कार्य : पंकी अन्न महोत्सव कार्यक्रम में बोले भाजपा नेता

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बेगमगंज में वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज गुप्ता की उपस्थित में कोटेदार बशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा निशुल्क राशन वितरित किया गया। वहीं गांधी नगर में उचित दर विक्रेता ईनू बाल्मीकि की दुकान पर पंकज गुप्ता की उपस्थिति में राशन वितरित किया गया। वितरण से पहले उपस्थित लोगो ने प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना। प्रधानमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि नेता पंकज गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात की गई। पंकज गुप्ता ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। इसलिए पूरे कोरोना काल से लेकर अब तक सभी लोगो को निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री ने सभी पत्रों को आवास, निशुल्क गैस कनेक्शन, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण जैसी सैकड़ो जनकल्यानकारी योजनाएं संचालित कर रही है। पहले गरीब लोग छप्पर या कच्चे घरों में निवास करते थे। उन लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के समय कच्चे घर टपकने लगते थे, कभी कभी वही घर ज्याता बारिश होने पर गिर जाते थे। जिससे लोगो को जान भी गवानी पड़ती थी, उन गरीबों का प्रधानमंत्री ने दर्द समझा और सबको आवास देने का काम किया है। उन्होंने कहा जो माताएं, बहनें कंडे व लकड़ी से खाना बनाती थी उन सबके लिए सरकार ने निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया है। साथ ही साथ उन आवासों में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया है। सरकार की हर घर शौचालय योजना से आयेदिन हो रही छेड़छाड़ व अन्य जघन्य अपराधो पर रोक लगी है। जिससे महिलाओं को भी सम्मान मिल रहा है। कोटेदार ने आए हुए अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया और आए हुए सभी कार्ड धारकों को राशन वितरित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता सरदार चरनजीत सिंह, जिला महामंत्री जुबेर अहमद, जमीरूल हसन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संतोष कुमारी, ऋषभ सिंह, गौरव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!