मतदेय स्थलों के संबंध में सुझाव एवं शिकायत 30 अगस्त तक प्रस्तुत करें

: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार जनपद एटा की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 अलीगंज, 104 एटा, 105 मारहरा, 106 जलेसर सुरक्षित के अंतर्गत पूर्व से आयोग द्वारा अनुमोदित जनपद के समस्त मतदेय स्थलों का संपादन किया जा रहा है।

समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन एवं संभाजन 17 अगस्त 2021 तक पूर्ण करने के उपरांत प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूचियां जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को 21 अगस्त 2021 को उपलब्ध करा दी गई है। जिसके अनुसार 21 अगस्त से प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संभाजन की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सूचियों का आलेख प्रकाशन नियमानुसार किया जा रहा है।

प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संभाजन की सूचियों का आलेख जन सामान्य एवं समस्त राजनैतिक दलों से संबंधित प्रतिनिधियों के अवलोकनार्थ किसी भी कार्य दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट एटा एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में 30 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगी। संबंधित आलेख के संदर्भ में यदि किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव प्रस्तुत करनी है तो प्रस्तुत कर सकते हैं, जिन्हें कार्यालय में उपलब्ध कराया जा सकता है।: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!