शहर की जनता त्रस्त, चेयरमैन प्रतिनिधि बोगस बयानबाजी में मस्त! -सीट बदलने की भनक लगते ही, बढ़ गई है उदासीनता।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को बदनाम कर रहा है नगर पालिका प्रशासन, कई दिनों से सीवर लाइन चोक होने की जानकारी के बाद भी नगर पालिका प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वही नगर पालिका की साफ सफाई व्यवस्था की पोल थोड़ी सी बरसात में खुलकर सामने आ गई है, नगर पालिका के कई मोहल्ले में समुचित जल निकासी न होने के कारण गंदगी की चपेट में है। जनता में काफी गुस्सा उबाल मार रहा है। वही सीट बदलने की भनक लगते ही नगर पालिका की उदासीनता बढ़ गई है। ऐसे में कैसे होगा नगर का विकास! वही नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मीडिया में बोगस बयानबाजी कर रहे हैं ताकि जनता का ध्यान मूलभूत समस्याओं पर न जाये।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कई मोहल्ले में नगर पालिका की हठधर्मिता का शिकार हो रहे हैं। आवास विकास सेक्टर चार के दर्जनों परिवार घरों के अन्दर घुसे सीवर के बदबूदार पानी के बीच नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। हालत यह है कि लोग सड़कों पर गैस चूल्हा लगाकर खाना बना रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन हर मोर्चे पर विफल है। बीते दिनों कई समाचार पत्रों में आवास विकास कालोनी सेक्टर 4 में रहने वाले लोगों का दर्द प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिसमें कहा गया था किस प्रकार सीवर ओवरफ्लो करने से दर्जनों घरों में पानी भरा हुआ है। लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। तब पालिकाध्यक्ष ने बहुत ही बेकाकी से कहा था कि जल्द सीवर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उक्त कार्य आवश्यक व प्राथमिकता वाला है, इसलिए इसमें टेडर आदि की प्रक्रिया बाद में कराई जायेगी, मगर नगर पालिका परिषद नवाबगंज के दावे फेल दिखे। वहीं शहर में खम्भों पर लगी एल0ई0डी0 लाइटें व झालरें ज्यादातर खराब पड़ी हुई हैं, शहर की सड़कों पर छुट्टा जानवर घूमा करते हैं, नगर पालिका प्रशासन सब कुछ देखकर भी आंखें बंद किए हुए है, कभी कभी यही आवारा जानवर बड़े हादसे का कारण बन जाते हैं। शहर में हर तरफ जाम है किन्तु नगर पालिका के कुछ जिम्मेदार ही अवैध अतिक्रमण करवाकर मोटी रकम वसूलते हैं जिससे परेशानी आम जनता को आवागमन में होती है। जाम की वजह से एम्बुलेंस व आवश्यक वाहन निकलने में काफी दिक्कत होती हैं। शहर के मोहल्लांें में जरा सी बरसात में भारी जलभराव से आस पास के लोगों में अध्यक्ष व सभासदों के विरूद्ध गुस्सा है। कई लोगों ने बताया कि नेतागिरी के चक्कर में जनहित के कार्यों की जा रही है अनदेखी। चुनाव के वक्त जनता देगी जवाब, नालियों व नालों की उचित सफाई न होने के कारण पानी की निकासी बंद। आवास विकास सेक्टर चार के निवासियों ने बताया कि नाला नहीं बना है जिसके कारण गंदा पानी घरों में घुस जाता है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वोट लेने के बाद जनप्रतिनिधि दिखाई नहीं पड़ते हैं। वहीं इस सम्बंध में नीरज वर्मा ने बताया कि आरक्षण के कारण आगामी नगर पालिका अध्यक्ष की सीट परिवर्तित हो गई है इस कारण जनता से उदासीनता बढ़ गई है। वहीं अजय प्रताप सिंह, रिन्कू वर्मा, अमित, शिवानी गुप्ता, रेनू आदि ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन के रवैय्ये से आम जनता में काफी रोष व्याप्त है।अब देखना यह है कि क्या इसी तरह बोगस बयानबाजी करके जनता को शिकार बनाया जाता रहेगा या फिर जनहित के मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!