बाराबंकी। मंगलवार की शाम नीलम संतराम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एवं स्टेपिंग स्टोन एकेडमी द्वारा 31 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में केक काट करके न्यू ईयर के आगमन का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर स्टेपिंग स्टोन एकेडमी छात्रों ने नृत्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुति देकर वर्ष 2019 की विदाई और 2020 के आगमन का वेलकम किया। स्टेपिंग स्टोन एकेडमी की डॉयरेक्टर आकांक्षा जायसवाल ने बताया कि संस्थान द्वारा बच्चों को नृत्य व गीत गायन की यहाँ पर बेहतर ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ से नृत्य व गीत गायन की शिक्षा पाकर तमाम छात्रों ने अपना मुकाम हासिल किया है।संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों की प्रतिभा के प्रदर्शन के लिये उन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना जिससे वह अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सके। उक्त कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित स्टेपिंग स्टोन एकेडमी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी देवेन्द्र प्रताप सिंह (ज्ञानू), मोहम्मद सबाह, आकांक्षा जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, आकाश वर्मा, उमेश यादव ,राम सरन मौर्य, अंजना गुप्ता, शिवम् जायसवाल,श्री जायसवाल, नैंसी सिंह, दीपांशी वर्मा, राजू पासवान, स्वप्निल शर्मा, सत्यम सिंह, दिलीप यादव, अभिषेक रावत, यासिर, राम पासवान, माही सिंह, ज्ञानचन्द्र पासवान, श्याम सुन्दर, रुद्रदेव राज, शुभम पासवान, सौरभ पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts