दरियाबाद की सड़के अपनी बदहाली पर बहा रही आंसू

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

बाराबंकी। जहां उत्तर प्रदेश सरकार गढ्ढा मुक्त सड़कें होने का दावा कर रही है वही विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र मे कुछ सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। बाराबंकी जिले की विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह गढ्ढो मे तब्दील हो चकी है भिटरिया से दरियाबाद रोड ओवर ब्रिज पुल के पास बडा गढ्ढा आलियाबाद से गुलचप्पा होते हुए चमरौली की ओर जाने वाली सड़क चमरौली तक सड़क गढ्ढों मे है यह गढ्ढों मे सड़क है यह अंदाजा लगना मुश्किल है वही दरियाबाद विधायक चौमुखी विकास का दावा करते आखिर क्या विकास कार्य दरियाबाद विधायक के केवल चंद इलाकों तक सीमित है वही दरियाबाद से सफदरगंज जाने वाली सड़क पूरी तरह गढ्ढा युक्त है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सपा सरकार मे सड़क बनी थी लगभग एक साल से सडक पर चलना मुश्किल है आये दिन सड़कों पर बडे बडे गढ्ढे होने के कारण राहगीरों के गिर करके चोटिल हो जाना अब आम बात है विधानसभा दरियाबाद के आमजन मानस को अवागमन वाली प्रमुख सड़कें की सौगात क्यो नही दी गई।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!