बाराबंकी। एक ओर योगी सरकार ग्राम पंचायतों के मुख्य मार्गों को डामरीकृत करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही विकासखंड सिरौलीगौसपुर की एक ग्रामपंचायत शासन की इस मंशा से कोसों दूर है। बताते चलें कि बदोसराय से दरियाबाद रोड पर स्थित कसरैलाडीह से ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर का अट्ठारह सौ मीटर करीब कच्चा ऊबड़ खाबड़ रास्ता है जिसमें बरसात के दिनों में जलभराव के चलते लोगों के लिए पैदल चलना भी कठिन हो जाता है जबकि इसी रास्ते से सोनिकपुर मीरापुर मदारपुर डड़क्का पुरवा समेत करीब आधा दर्जन गांवो के लोगों का आवागमन होता है जिसका आलम यह है कि लोगों को बदोसराय से संबंद्ध सिरौलीगौसपुर रोड से नोमानी भट्टा के समीप रोड से गुजरना पड़ता है जबकि मोहद्दीनपुर के समीप सीता देवी महाविद्यालय स्थित है यदि उक्त मार्ग का डामरीकरण हो जाए तो ग्रामीणों के साथ ही साथ छात्र छात्राओं को आवागमन की सुविधा आसान हो जाए।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211