11 को होगा साहित्यकारो का सम्मान

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। अवधी विकास व संरक्षण के लिए हिन्दी पखवारा अन्तर्गत 11 साहित्यकार विभिन्न पुरस्कारों से नवाजे जाएंगे। ये पुरस्कार दिवंगत साहित्यकारों के नाम पर होंगे। उक्त जानकारी देते हुए अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष डॉ राम बहादुर मिश्र ने बताया कि आयोजन मण्डल की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रत्येक वर्ष पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रथम समारोह आगामी 11 सितंबर को सारस्वत अभिनंदन एवं सम्मान समारोह जनेस्मा पी जी कालेज स्थित जेपी एन सभागार में आयोजित होगा। श्री मिश्र ने यह भी बताया है कि समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, तथा द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सारंग व समन्वयक डॉ विनयदास ने बताया कि समारोह में अवधी हिंदी विकास व संरक्षण की दृष्टि से उल्लेखनीय योगदान हेतु एक पुरुस्कार संस्था को तथा 11 पुरस्कार साहित्यकार गण को दिए जाएंगे। जिनमें अवध ज्योति पत्रिका, डॉ राजेश मल्ल, पंकज कवँल, अम्बरीष अम्बर, पूजा पाण्डेय, सरोज सिंह, प्रेम नारायण वर्मा प्रेम, डॉ बलराम वर्मा, डॉ ऊषा चौधरी, आराध्य शुक्ल, निशा श्रीवास्तव, योगेन्द्र मधुप शामिल हैं।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!