बाराबंकी। लालची प्रवृत्ति और उसकी प्रताड़ना का शिकार हो गया होमगार्ड का जवान और न्याय के लिये राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाया इससे पहले भी कई बार शिकायत होने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुइ। पूर्व में उच्चाधिकारियों के पास की गयी शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने से निराश पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम सराही निवासी अनिल कुमार पाठक पुत्र देवकी प्रसाद पाठक का आरोप है कि उसका लालन पालन उसकी नानी के द्वारा किया गया था और बचपन से ही वह पटरंगा जनपद अयोध्या में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई लिखाई करता था और सन 1984 में वही से उसने जीवन यापन हेतु थाना पटरंगा में होमगार्ड की नौकरी शुरू की और उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर 2584020938 है पीड़ित होमगार्ड जवान का आरोप है कि सन 2015 में बीओ राम प्रसाद गौतम ने उसकी डयूटी लगाने के लिये 400 रुपये प्रतिमाह मांग की थी लेकिन जवान ने असमर्थता जाहिर की तो बीओ उससे जलन रखने लगे और उन्होंने 19-04-2015 से 30-04-2015 तक अपसेन्ट करके मास्टर रोल भेज दिया जबकि वह डयूटी करता रहा और जी डी पर हस्ताक्षर भी प्रतिदिन किया था यही नही बीओ उससे इतना अधिक जलन रखते थे कि जिला कामन्डेड से सांठगांठ कराके उसपर फर्जी आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया और उसको नोटिस भेज दी पीड़ित ने बीओ द्वारा लगाए गए फर्जी आरोपो को निराधार बताते हुए साक्ष्य भी प्रस्तुत किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई पीड़ित होमगार्ड का आरोप है कि बीओ राम प्रसाद ने जलन वश उसपर फर्जी आरोप लगाकर उसे सस्पेंड करवा दिया लेकिन वही दूसरे जवानों का जिन्होंने रिश्वत दिया उनमें से बुधराम व राम नेवल द्वारा 26,26 दिन डियूटी करने पर भी 28 तथा 29 दिन का भुगतान किया। जिसकी उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की गई तो जिसमें फंसता देख बीओ राम प्रसाद गौतम ने अपना ट्रांसफर रुदौली करवा लिया पीड़ित का आरोप है कि बिना किसी आदेश के उसकी डयूटी 2016 में बंद कर दी गयी जबकि उसकी डयूटी कंप्यूटर से बराबर निकलती थी रिश्वत देने से इंकार करने की सजा जवान को भुगतनी पड़ रही हैं और बीओ की नाराजगी का दंश झेल रहा है क्योंकि वह बीओ को 400 रुपये सुविधा शुल्क नही दे सका था। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल व राष्ट्रपति सहित कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500