गांजा तस्करों की बैशाखियों पर, नोयडा की प्रशासनिक अर्थव्यवस्था
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक मूर्ति चौराहे के पास ‘मनन धाम’ मंदिर के इर्द-गिर्द, ‘छोटी मिलक’ मार्केट ‘गांजा विक्रय केन्द्र’ के रूप विकसित हो चुकी है। इसका शौर्य तिलक थाना बिसरख की स्थानीय पुलिस चौकी के भाल पर सुशोभित है। निश्चित ही ऐसा विकास वहां के कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग एवं प्रोत्साहन के बिना कदापि सम्भव न हो पाता।
बताते हैं कि इस ‘मनन धाम’ मंदिर के आस-पास मार्केट में पहले खोखे और रेहड़ी पर रखकर गांजे का व्यापार किया जाता था, लेकिन मार्केट को ‘गांजा विक्रय केन्द्र’ के रूप में चर्चित होता देख, हफ़्ता वसूली करने वाले पुलिस कर्मी के सुझाव पर ही व्यापार का तरीका बदल दिया गया। अब एक सुनियोजित स्थान पर बैठ या खड़े होकर तथा चल फिर कर सुबह 6-7 बजे से लेकर शाम 9-10 बजे तक बेचा जा रहा है।
गांजा बेचने का काम वहां के बेरोजगार नाबालिग और मजबूर युवकों को मोटी आमदनी का लालच देकर, क्षेत्र के कुख्यात गांजा तस्कर ‘गुल्लू’, ‘मुस्ताक़’ और ‘टोनी’ द्वारा करवाया जाता है। टोनी बागपत, गुल्लू कवि नगर और मुस्ताक़ सदरपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। बताते हैं कि गुल्लू गांजा की तस्करी में ही झांसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पहले भी जेल भेजा जा चुका है।
सटीक और गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों तस्करों ने अपने-अपने काम भी विभाजित कर रखे हैं। टोनी का काम मार्केट में लड़कों को गांजा वितरण करना और पैसे एकत्र कर गांजा की व्यवस्था करने वाले प्रमुख तस्कर गुल्लू को देना है तथा मुस्ताक़ पुलिस के साथ सम्पर्क स्थापित कर, उनके साथ आर्थिक लेन-देन कर, ग्रेटर नोएडा में लड़खड़ाती प्रशासनिक अर्थव्यवस्था को संबल देने का काम करता है।
इस गांजा तस्करी से जन-समुदाय का पतन हो तो हो, लेकिन प्रशासनिक अर्थव्यवस्था निश्चित ही बलवती होकर सुदृढ़ीकरण की ओर अग्रसर है।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714