नाली के पानी निकासी व भूमि विवाद में 14 लोगों का चालान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गांवों में आज नाली के पानी की निकासी तथा भूमि विवाद के चलते पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम डिलवल में नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गये।सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हाइवे चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार यादव ने एक पक्ष के चंद्रिका,सुशील,गुड़िया,तुलसी राम तथा दूसरे पक्ष के संतोष,अवधेश,श्रीमती,देवकी तथा सियारानी को पकड़ कर थाने ले आये।थाना प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार ग्राम धमौरा में राम करन तथा राम प्रकाश के बीच जमीन की कब्जेदारी को लेकर तनाव हो गया।ग्राम इचौलिया में एक पक्ष के जंगबहादुर,रमेश कुमार तथा दूसरे पक्ष के मुलायम यादव के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की नौबत आ गयी।सूचना पाकर उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर विवाद करने पर आमादा लोगों को पकड़ कर थाने ले आये।थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।

Don`t copy text!