परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 06 परिवारों की कॉउंसलिंग कर हँसी खुशी साथ रहने को किया गया राजी

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह महोदया के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र (जिसके द्वारा पारिवारिक झगड़ों/घरेलू विवादों को आपसी सुलह समझौता/ काउंसलिंग कर निपटारा किया जाता है) के द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर 2021 को 06 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। निरीक्षक राय साहब यादव, निरीक्षक मंजू पाण्डेय, काउंसलर सरजीत सिंह, डीपी सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव व रंजना उपाध्याय उपस्थित रहे। रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!