गर्लफ्रेंड घुमाने और महंगे शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
इंदौर। नॉनवेज खाने और गर्ल फ्रेंड को घुमाने के शौक में चोरी करने वाले तीन युवकों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपितों ने खुलासा किया है कि गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे थे। अभी तक उन्होंने राजेंद्र नगर क्षेत्र में 6 चोरियों की वारदात की हैं। पुलिस ने इस मामले में 35 लाख रुपए के जेवर व 11 हजार नकद बरामद किए हैं राजेंद्र नगर पुलिस द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए दो आरोपी सगे भाई हैं।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि शहर में हो रही कई जगह चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। जिसके बाद राजेंद्र नगर इलाके में कुछ दिनों में 6 से अधिक चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चोरों द्वारा घर के सामान सहित सोने चांदी के जेवर के ऊपर हाथ साफ किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो अरिहखेड़ी दिग्विजय मल्टी के रहने वाले हैं।