अमरीका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया को उत्तरी कोरिया की कड़ी चेतावनी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
अमरीका, ब्रिटेन तथा आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले त्रिपक्षीय परमाणु समझौते की निंदा करते हुए उत्तरी कोरिया ने इसे बहुत ही ख़तरनाक बताया है।
यूनहाप समाचार एजेन्सी के अनुसार उत्तरी कोरिया ने सोमवार को कहा है कि बुधवार को अमरीका, ब्रिटेन तथा आस्ट्रेलिया के बीच जो समझौता हुआ है वह जहां पर ख़तरनाक है वहीं पर इससे हथियारों की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।
पियुंगयांग का कहना है कि वह बहुत ही निकट से इस घटनाक्रम पर नज़र रखे हुए है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह उचित कार्यवाही कर सके। इससे पहले चीन, इन्डोनेशिया और रूस ने भी अमरीका, ब्रिटेन तथा आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले समझौते पर चिंता जताते हुए कहा था कि यह समझौता क्षेत्र के सुरक्षा संतुलन को बिगाड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर 2021 को अमरीका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के बीच जो समझौता हुआ था उससे विश्व के बहुत से देश नाराज़ हैं। इस समझौते से सबसे अधिक दुखी फ्रांस है क्योंकि इससे पेरिस को अरबों डाॅलर का नुक़सान हुआ है जिसके कारण उसने कैनबरा और वाशिग्टन से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया।