बाराबंकी /शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने नगर के भीतरी पीरबटावन संतोषी माता मंदिर निवासी दीपू बाल्मीकि उर्फ़ पंडितजी को शिवसेना जिला कार्यकारिणी मे जिला सचिव का दायित्व प्रदान किया देवा क्षेत्र के मुजीबपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे श्री बाल्मीकि को मनोनयन पत्र देकर एवं पटका पहना कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि शिवसेना मे सभी का सम्मान व स्वागत किया जाता है जातिवाद के लिए शिवसेना मे कोई स्थान नहीं है और शिवसैनिक अपने सभी सैनिको के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहते है
इस मौके पर शिवसेना जिला उप प्रमुख आलोक बाल्मीकि, भवानी सेना जिला प्रमुख मीरा श्रीवास्तव, देवा ब्लॉक प्रमुख राज बहादुर सिंह, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव, पंडित चंद्रभाल, अर्जुन बाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Related Posts