प्रेमी प्रेमिका को अलग न कर सके तो युवती के परिजनों ने युवक को कैद कर देते रहे नशीला इंजेक्शन, फ‍िर

https://www.smnews24.com/3426/

देवरिया में एक युवती से युवक प्रेम करता है, न्यायालय में शादी के लिए दोनों ने अर्जी दी तो प्रेमिका के परिजनों ने विरोध किया। साथ ही पंचायत हुई कि दोनों एक-दूसरे से अलग रहेंगे। इस बीच युवक को बुलाकर एक कमरे में आरोपितों ने बंद कर दिया और युवती से हमेशा के लिए रिश्ता तोडऩे का दबाव बनाते हुए नशीला इंजेक्शन देने लगे।
कई दिनों तक कमरे में बंद रखने के बाद युवक को छोड़ दिया। इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह न्यायालय पहुंचा, न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। शहरके एक मोहल्ले का निवासी एक युवक सदर कोतवाली के एक गांव की युवती से प्रेम करता है।
युवक का आरोप है कि प्रेमिका की छोटी बहन 27 अगस्त 2019 को उसके मोबाइल पर फोन की और स्टेडियम में बुलाया। जहां जाने पर प्रेमिका का भाई व परिवार के अन्य सदस्य मिले और उसका मोबाइल ले लिए। अगले दिन वापस करने की बात कही। जब अगले दिन वह मोबाइल लेने स्टेडियम के पास गया तो आरोपित उसे लेकर अपने गांव चले गए और एक कमरे में बंद कर उसे नशीला इंजेक्शन देने लगे। कई दिनों तक बंद रखा।
युवक के एक दोस्त ने कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस की सक्रियता देख आरोपित युवक को छोड़ दिए। अब कोतवाली पुलिस ने इस मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें बीनू पत्नी नरसिंह, पम्मी, मीना, रवि व एक अज्ञात को नामजद किया गया है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Don`t copy text!