प्रेमी प्रेमिका को अलग न कर सके तो युवती के परिजनों ने युवक को कैद कर देते रहे नशीला इंजेक्शन, फिर
https://www.smnews24.com/3426/
देवरिया में एक युवती से युवक प्रेम करता है, न्यायालय में शादी के लिए दोनों ने अर्जी दी तो प्रेमिका के परिजनों ने विरोध किया। साथ ही पंचायत हुई कि दोनों एक-दूसरे से अलग रहेंगे। इस बीच युवक को बुलाकर एक कमरे में आरोपितों ने बंद कर दिया और युवती से हमेशा के लिए रिश्ता तोडऩे का दबाव बनाते हुए नशीला इंजेक्शन देने लगे।
कई दिनों तक कमरे में बंद रखने के बाद युवक को छोड़ दिया। इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह न्यायालय पहुंचा, न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। शहरके एक मोहल्ले का निवासी एक युवक सदर कोतवाली के एक गांव की युवती से प्रेम करता है।
Related Posts