असन्द्रा पुलिस की कारगुजारी से महिला परेशान
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। कोतवाली नगर की घटना के बाद अब थाना असन्द्रा की पुलिस भी न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रही है पीड़िता ने हैरान व परेशान हो मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता सुषमा पत्नी मदन चन्द्र निवासिनी ग्राम भवनियापुर, थाना असन्द्रा, जिला बाराबंकी की है। पीड़िता की सास ने मालती देवी पत्नी रमेश कुमार ने न्यायालय श्रीमान सिविल जज जू0डि0 कोर्ट संख्या-14 बाराबंकी में मूलवाद संख्या-44/2010 मालती देवी बनाम आशुतोष दाखिल किया था। जिसमें न्यायालय द्वारा गांव की ही गाटा संख्या-182 एवं 184ख के 1/2 भाग पर यथास्थिति (स्टे) आदेश पारित किया था, परन्तु गांव के ही ्विपक्षीजन कृष्ण प्रकाश पुत्र बृजमोहन, ब्रम्हप्रकाश पुत्र बृजमोहन, पंकज यादव पुत्र कृष्ण प्रकाश, आशुतोष पुत्र कृष्ण प्रकाश व उनके मेली मददगार लगभग 5-6 लोग दिनांक 20.09.2021 को समय करीब 3.30 बजे सायं आ गये और पीड़िता को गंदी-गंदी मां बहन की गालियां देते हुए एकराय होकर जबरदस्ती घर में घुस आये और लात घूंसों व लाठी डण्डों से मारने पीटने लगे प्रार्थी के शोर पर बचाने आई लड़की लक्ष्मी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारा पीटा मौके पर काफी भीड़ हो जाने पर विपक्षीजान अगली बार जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। विपक्षीजन काफी दबंग व सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं जो क्षेत्र के गरीब व मजलूमों की भूमि को अपनी दबंगई के बल पर नाजायज रूप से हैरान परेशान करते हैं। विपक्षीजन कहते हैं कि हम न्यायालय के आदेश को नहीं मानते हैं ऐसे आदेश मेरे लिए कागज का टुकड़ा है और पुलिस हम लोगों के साथ है। विपक्षीजन राजनैतिक पहुंच वाले हैं इसलिए स्थानीय पुलिस न्यायालय के आदेश की लगातार अवहेलना (कन्टम्ट आॅफ कोर्ट) कर रही है। विपक्षीजन गांव में घूम-घूम कर रहे हैं कि पुलिस से ज्यादा पावर किसी भी मजिस्टेªट में नहीं जब तक पुलिस का साथ है तब तक कोई मेरा कुछ नहीं कर पायेगा। न्यायालय आदेश को पुलिस व विपक्षीजन नहीं मान रहे हैं। स्थानीय पुलिस नेताओं के दबाव में कुछ कार्यवाही करने में पूर्णरूप से असमर्थ नजर आ रही है। पीड़िता मजबूर होकर न्यायालय के समक्ष न्यायालय की अवहेलना का वाद दायर करेगी। विपक्षीजन की दबंगई की वीडियो पीड़िता के पास मौजूद है।
क्या दबंग व स्थानीय पुलिस इसी तरह जनता के साथ व्यवहार करती रहेगी या पीड़िता की शिकायत पर शासन प्रशासन कोई संज्ञान लेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211