डीएम ने बैठक में दिया निर्देष, 72 घण्टे के अन्दर हो सही ट्रांसफार्मर

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही, मजरों के विद्युतीकरण की स्थिति, निजी नलकूपों का ऊर्जीकरण,गांवों में विद्युत की आपूर्ति, 72 घण्टे के अन्दर क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की प्रतिस्थापन, आरसी की वसूली विद्युत बिलों की वसूली, नये उपकेन्द्रों के निर्माण की स्थिति, सौभाग्य योजना की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले कुछ दिन पहले हुई अत्यधिक वर्षा के कारण जिन क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई क्षतिग्रस्त हुई है, उन क्षेत्रों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण जानकारी रखे कि किस कारणवश विद्युत आपूर्ति में बाधा हो रही है तथा उपभोक्ता द्वारा विद्युत अवरूद्ध का कारण पूछे जाने पर उत्तर दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की घटना होती है तो प्रेस के माध्यम से सूचना जनसामान्य में पहुॅचा दी जाये। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्युत बिलों की वसूली समयान्तर्गत कर ली जाये। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

Don`t copy text!