फतेहपुर बाराबंकी। समर्थवान व्यक्ति को गरीब एंव बेसहारा लोगों की मदद करके उनको लाभ देना परोपकार का कार्य है जिसे दायित्व पूर्वक किए जाने की अवश्यकता है। कबीर दास जी ने समाज में समरस्ता लाने के लिए अच्छे कार्य किए है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह विचार सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने क्षेत्र के ग्राम चित्तापुरवा मजरे भैसुरिया में स्थित कबीर पंथी आश्रम में कंबल वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस कडाके की ठंड में समर्थवान व्यक्ति अपना जीवन यापन सुविधा जनक तरीके से कर लेता ळै किन्तु गरीब और बेसहारा लोग इस ठंड में परेशानी उठाते है। जिनकी सेवा करना एक सराहनीय कार्य है। कबीर दास ने समाज में भेदभाव खत्म करने के लिए अपनी कविताओं के माध्यम से महात्व पूर्ण योगदान किया है। इस दौरान ग्राम असोहना, सिहाली, भैसुरिया ग्राम सभा के दिव्यांग, वृद्धों एंव बेसहारा करीब दो सौ लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर आश्रम पर आयोजित भंडारे में लोगो ंने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीएम पंकज सिंह, नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, आश्रम के महांत विमल शाह जी, राजस्व निरीक्षक रंजीत ंिसह, सुरेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान कृष्णदेव वर्मा, अमरीश कुमार रावत, रंजीत लोधी, छोटेलाल राजीव नयन तिवारी, जयपाल रावत, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अंतरिक्ष रावत आदि लोग मौजूद थे।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts