जो हक पर जिंदगी गुजारते हैं उन्हें मौत से खौफ नहीं होता: मौलाना अब्बास
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। जो हक पर जिंदगी गुजारते हैं उन्हें मौत से खौफ नहीं होता यह बात मौलाना गुलाम अस्करी हाल में मरहूमा शाहीन फातिमा बिन्ते मरहूम बाकर हुसैन की तीजे की मजलिस को खिताब करते हुए आली जनाब मौलाना हिलाल अब्बास ने कही ।उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद व आले मोहम्मद की मोहब्बत मौत को हयात में तबदील कर देते हैं।ईसाल ए सवाब गुनाहगार के गुनाह कम करते हैं और अगर गुनाह नहीं होते तो दर्जात बलन्द कर देते हैं ।आखिर में फातिमा जहरा व जनाब ए जैनब व जनाब ए सकीना के साथ शहीदाने करबला के मसायब पेश किए। जिसे सुनकर मोमनीन रोने लगे । मजलिस से पहले सरवर अली करबलाई ने पढ़ा – छोड़कर दुनियां की लालच राहे हक पर चल पड़ो, है सफर मुश्किल मगर मंजिल तो पा ली जायेगी। मजलिस का आगाज तिलावते कलाम ए पाक से सैफ हैदर हुसैनी ने किया। बानिये मजलिस ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी