रीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन व ट्रेलर में भिड़ंत, हादसे में 4 युवकों की मौत की सूचना; 6 युवक गंभीर घायल
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
जयपुर: राजधानी जयपुर के चाकसू से शनिवार सुबह एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. रीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन व ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 युवकों की मौत की सूचना है जबकि 6 युवक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.
प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार वैन में करीब 10-11 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलने पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. सभी अभ्यर्थी बारां जिले के निवासी बताएं जा रहे हैं. ये छात्र रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे. हादसा चाकसू NH12 पर निमोडिया चौराहे के पास होना बताया जा रहा है.
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714