मसौली बाराबंकी। सन्त कबीर अध्यात्मक संस्थान मुंजापुर के अध्यक्ष आलोकदास ने गुरुवार को सहादतगंज कस्बा में प्राइम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का फीता काटकर उदघाट्न किया। उदघाट्न पश्चात लोगो से रूबरू होते हुए सन्त आलोकदास ने कहा कि युवा पीढ़ी के छात्र- छात्राओं के लिए कम्प्यूटर महत्वपूर्ण विषय है। मध्यम एव निम्न वर्गीय परिवार के बच्चे कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है वही समाज सेवा का एक बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते है। कम्प्यूटर इंस्टीयूट के प्रबन्धक सोहित वर्मा ने बताया कि सेन्टर में बेसिक, डीसीए, एडीसीए, टैली, फोटोशाॅप आदि कराया जाएगा। साथ ही निर्धन बच्चों के लिए स्पेशल ऑफर भी दिया जायेगा। जिसके तहत सभी विद्यार्थियों को 10 दिन का निरूशुल्क प्रशिक्षण एव निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस मौके पर प्राइम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक सोहित वर्मा,अध्यक्ष इरशाद मलिक, मनीष वर्मा,अतुल वर्मा राम तीर्थ वर्मा ,सतेंद्र वर्मा, आशीष कुमार वर्मा, हरिओम, आकाश कुलदीप, राम नारायण जायसवाल ,दीपक भगोती प्रसाद ,शिवम वर्मा, ज्ञानेन्द्र, शिवमंगल आदि मौजूद रहे।मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts