कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के प्रति आश्वस्त दयानन्द शुक्ला ने शुरू किया जनसम्पर्क
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
रूदौली विधान सभा मे चुनाव का माहौल हुआ गर्म
भेलसर(अयोध्या)भाजपा तथा सपा के बाद कांग्रेस ने भी रूदौली विधान सभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है।वैसे तो कांग्रेस पार्टी ने अभी तक किसी भी विधान सभा क्षेत्र में आधिकारिक रूप से प्रत्याशी घोषित नही किये हैं लेकिन रूदौली विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में राज्यमंत्री रह चुके दयानन्द शुक्ला का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है।
दयाननद शुक्ला पिछले तीन दिनों से लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं।उन्होंने जिन गांवों का भ्रमण किया है उनमें भटमऊ,नरायनपुर, समगड़ा,कछिया, हँसराजपुर,बसौढ़ी,जबरावापुर,जमौली, सेंवढारा,शुजागंज,पस्ता बरई आदि शामिल हैं। इस अवसर पर जय हिंद,पृथीनाथ अवस्थी,आदर्श शुक्ला,गौरव शुक्ला,वेदमुनि,मायाराम,नफीस खाँ,सुहेल,अमीरे लाल,सुशील तिवारी,राजू तिवारी,केशव राम शुक्ला आदि उपस्थित थे।भ्रमण करने के उपरांत दयानन्द शुक्ला ने ग्राम उमापुर पहुंच कर तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए।