पुलिस विभाग को बदनाम करने वाले 14 कर्मियों पर गिर सकती है गाज

Abdul mueed

 

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कप्तान यमुना प्रसाद का एक्शन, मादक पदार्थ की अवैध तस्करी करवाने,गौकशी,सट्टा खिलवाने,अवैध शास्त्र निर्माण कराने और खनन कराने में लगे 14 पुलिस कर्मियों की जांच में बयान के लिए एडिशनल एस पी उत्तरी ने किया 28 सितंबर को अपने कार्यालय में तलब,मचा हड़कंप,

बाराबंकी कोतवाली नगर के चर्चित सिपाही सौरभ शुक्ला,अश्वनी कुमार ,हेड कांस्टेबल शिव मूरत सक्सेना ,हैदरगढ़ के अब पुलिस लाइन में इमरान,प्रशांत त्रिपाठी, कोठी में मनीष यादव शैलेश चौधरी,जैदपुर में शैलेश कुमार सिंह,देवा में सतीश यादव,मोहम्मदपुर खाला में सौरभ कुमार,टिकैतनगर में सुनील यादव,कुर्सी के जावेद अख्तर एजाज़ अहमद,सतरिख में बेगवांन को तलब किया गया है,

पुलिस विभाग की इस कार्यवाही से अवाम में खुशी की लहर दौड़ गयी है,
पीड़ित जनता राहत महसूस कर रही है
सूत्रों के मुताबिक कई वर्षों से जमे इन सिपाहियों के पास हराम की दौलत का जखीरा कई करोड़ पतिमाफियाओ तस्करों से भी ज़ियादा है,लेकिन पुलिस विभाग के कमाऊ पूत होने की वजह से इन पर हाथ डालने से अधिकारी घबराते थे लेकिन अबकी बार कप्तान यमुना प्रसाद और एडिशनल एसपी उत्तरी ने इन पुलिस विभाग के कलंक बने जरायम पेशा लोगो के साथी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक अच्छा संदेश दिया है जो आने वाले इतिहास में सुनहरे हरफो में लिखा जायेगा

 

Don`t copy text!