नवंबरमें शुरू हो रहे शादी के सीजन के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग कराना शुरू कर दिया है,

आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश

 लेकिन शादी वाले घरों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत वस्तु एवं सेवा कर बन गई है।

लखनऊ उत्तर प्रदेश मैरिज गार्डन, टेंट से लेकर बैंड सभी तय रेट पर अलग से जीएसटी का भार आम लोगों पर डाल रहे हैं, जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है। एक शादी में औसतन करीब 5.5 लाख रुपये खर्च आता है। इस पर जीएसटी के रूप में लोगों को 96 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे। इससे लोग सुविधाओं में कटौती कर रहे हैं, जिसका असर शादी के दौरान बाजार पर दिखाई देगा। वहीं सबसे ज्यादा मुश्किल उन लोगों को उठानी पड़ेगी, जो कि खुद ही होटल, टेंट, लाइट से लेकर बैंड की बुकिंग करते हैं, क्योंकि इनको अलग-अलग सर्विस के लिए 12 से 18 प्रतिशत तक टैक्स चुकाना होगा। हालांकि उन लोगों को फायदा होगा जो वेडिंग पैकेज के तहत शादी करेंगे, क्योंकि इनको अगल-अलग टैक्स नहीं देना होगा, बल्कि एक बार ही टैक्स देना होगा।

आम आदमी पर जीएसटी का असर पड़ेगा

आमआदमी पर जीएसटी का असर पड़ेगा क्योंकि हर व्यक्ति का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। ऐसे में वह जो टैक्स दे देते हैं, उनका रिफंड नहीं आता जबकि उन व्यापारियों को फायदा है, जिन्होंने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा रखा है। उन पर यदि कोई टैक्स लगता है तो रिफंड उनके खाते में जाता है। एमकेशर्मा, सीए

गार्डन की बुकिंग करने पर 18%जीएसटी भी देना होगा

अबलोगों को मेरिज गार्डन की बुकिंग करने पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। नवंबर में शुरू हो रही शादियों के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है। जो लोग मेरिज गार्डन की बुकिंग करा रहे हैं, उन्हें लगने वाले जीएसटी के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। परेश्वरवर्मा, मेरिज गार्डन संचालक

आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश

 

Don`t copy text!