पन्नी के नीचे जीवन यापन कर रहे युवक की मौत

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

 

मसौली बाराबंकी। गरीबी एव पन्नी के नीचे जीवन यापन कर रहे एक 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। युवक की ठण्ड से हुई मौत की खबर पर जब मृतक के भाई एव ग्राम प्रधान ने मृत्यु का कारण बीमारी बताया है। मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर भीखा का है। बीती रात्रि शाहपुर भीखा निवासी 34 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र स्व0 रामदर्शन की बीती रात्रि घर पर मौत हो गयी। मृतक पन्नी में रहता था। सुबह ठण्ड से हुई मौत की सूचना फैलने की चर्चा जोरों से रही। जबकि मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि मेरा बड़ा भाई राजेश काफी दिनों से बीमार था जिसको लेकर बाराबंकी एव लोहिया अस्पताल में इलाज कराया गया है। बाद में चिकित्सको ने जवाब दे दिया था। ग्राम प्रधान सरबजीत ने बताया कि मृतक  के हिस्से में एक बीघे खेती योग्य भूमि है। तथा राशन कार्ड भी है मजदूर पेश होने के आलावा बीमार होने पर वुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा हल्का लेखपाल ने कम्बल दिया गया था। 15 वर्ष पूर्व 25 हजार की लागत की कॉलोनी मिली थी परन्तु आवास की छत नही पड़ पायी थी। जिसके चलते राजेश पन्नी डालकर रहता था।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

 

 

 

 

Don`t copy text!