एल.एस.डी.पी. पब्लिक स्कूल ने तहसील परिसर मे बांटा कम्बल
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के एल.एस.डी.पी.पब्लिक स्कूल गौरियामऊ की तरफ से तहसील परिसर मे ग़रीबो व् असहायों व् ज़रुरतमन्दो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।
स्कूल के संस्थापक व समाजसेवी धर्मदत्त पाठक,निदेशक अनिल पाठक,प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिह व तहसीलदार प्रज्ञा सिह की मौजूदगी मे गरीब,असहाय,विकलांग,वृद्ध व विधवा महिलाओ को लगभग दो सौ कम्बल का वितरण किया।निदेशक अनिल पाठक ने बताया कि पिताजी की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरत मंद गरीबो को पैतृक गांव मुजफ्फरपुर व तहसील परिसरमे कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल वितरण से पूर्व रुदौली क्षेत्र मे शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिये एल.एस.डी.पी पब्लिक स्कूल की तरफ से एसडीएम विपिन कुमार सिह को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर वी.के. सिह,बजरंग लोधी,श्रीचंद यादव,कामेश्वर दत्त मिश्रा,कुलदीप पाठक,राम भोला तिवारी,बाबू लाल आरके सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।