कोठी थाना क्षेत्र में महिला के ऊपर लोहे की रॉड से हमला पीड़ित महिला पहुंची थाने नहीं हो रही सुनवाई
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
लहूलुहान की तस्वीरें सामने आने के बाद भी मामले को दबाने में लगी पुलिस
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र का पूरा मामला
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के कोठी कस्बे में एक रिंकू नाम का दबंग व्यक्ति पड़ोस की ही महिला के ऊपर लोहे की रॉड से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को देखते हुए उचित कार्यवाही के लिए थाने में बुलाया है। लेकिन महिला का आरोप है कि थाने में उसकी सुनी ही नहीं जा रही है। क्योंकि हमलावर दबंग व्यक्ति थाने में अच्छी पैड बनाए हुए हैं ,। जिससे उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से पीड़ित महिला के ऊपर हमला किया गया है और महिला लहूलुहान है। इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई होती है यह देखना बड़ी बात है।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566