चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर कोर कमेटी ने 20 अक्टूबर को महापंचायत करने का लिया निर्णय समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

प्रशासन के कोरे आश्वासन पर नहीं माने किसान समस्याओं के समाधान ना होने तक कलेक्ट्रेट पर डटे

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 06.10.2021 को 27 वें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर सर्वप्रथम किसान मसीहा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती को सभी किसान भाइयों ने मनाया उक्त धरना स्थल पर संगठन की कोर कमेटी में सर्वप्रथम कल शाम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन एटा की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं किसान नेताओं की हुई वार्ता की बिंदुवार समीक्षा की जिसमें गेहूं क्रय घोटाले के दोषियों के विरुद्ध 4 से 5 दिन में मुकदमा पंजीकृत कराने, अध्यापक मनोज यादव की दुकानों के विषय में नगरपालिका के विरुद्ध शासन को लिखने, अतिवृष्टि की बजह से धान – बाजरा के किसान बर्बाद हो गए हैं जिसकी पन्द्रह दिन में सूची तैयार कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन, एक कुंटल की जगह लहसुन 105 किलो लेने बालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन एवं किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल पेंटिंग बोर्ड लगाने, विद्युत विभाग के द्वारा जर्जर तारों को बदलवाने एवं भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने, बंबा राजबाहों में टेल तक पानी पहुंचाने एवं माचुआ राजवाह की सेफन की सफाई को विभागीय पत्र लिखा गया है, जलेसर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मार्च माह में ओलावृष्टि से गेंहू – सरसों आदि फसलें नष्ट हो गई थी लेकिन शासन को डिमांड लेटर न भेजने की बजह से मुआवजा नहीं मिला अब भेजने पर जिम्मेदार अधिकारियों की नोकरी जाने का खतरा, ईशन नदी में लगी दीवार को हटवाने एवं सफाई कराने, शहीद रामप्रसाद जी की समाधि स्थल को बनवाने, पिछली सरकार में माचुआ राजवाह फीडर निर्माण में गई किसानों की जमीन का साक्ष्य होने के बावजूद भी मुआवजा देने की वजाह हाईकोर्ट की सलाह देने, बेवर ब्रांच नहर पर अमृतपुर गांव पर पुल निर्माण की मांग पर अधिशासी अभियंता सिंचाई के भौतिक निरीक्षण का आश्वासन, अवनींद्र वर्मा लेखपाल की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग के स्थान पर ट्रांसफर कर दिया गया है यह बताना, बागवाला थाना के मुकदमा 169/21 एवं 170/21 आदि एवं अभियुक्त गणों में समझौता होने पर सीओ सिटी के यहां एफिडेविट देना, कृषि विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के नाम पर कोरम पूरा कर, सड़कों के फुटपाथ समतल एवं साफ कराए जाने के नाम पर भी केवल और केवल आश्वासन दिया गया जिस पर कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि जब लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं पिछले 27 दिनों से लगातार धरना चल रहा है अगर जिलाधिकारी एटा ने 2 दिन में भी एक समस्या का समाधान बकराया होता तो अब तक सभी समस्याएं हल हो गई होती लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिकांश समस्याओं के समाधान के लिए 5 से 15 दिन के बीच का समय किसानों से अब मांगा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए कोर कमेटी ने तय किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित आज काफी किसानों को आमरण अनशन पर बैठना था लेकिन अध्यक्ष जी का स्वास्थ्य खराब होने एवं प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिए जाने की वजह से आमरण अनशन को फिलहाल टाल दिया गया है और सर्वसम्मति से तय किया गया है कि जब तक शत-प्रतिशत समस्याओं का धरातल पर समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा और प्रशासन द्वारा 5 से 15 दिन के बीच के समस्याओं के समाधान के आश्वासन दिया जा रहा है उक्त समय पूरा होने पर 20 अक्टूबर को किसान महापंचायत का आयोजन धरना स्थल पर किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिन-रात निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, सदस्य जिला पंचायत कुलदीप यादव, कामरेड राजाराम यादव, पत्रकार नीतेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष बबलू नागर, युवा मंडल महासचिव कुलदीप कुमार, हर्षबर्धन सिंह, राकेश कुमार, राम अवतार, भगवान सिंह, हुकम सिंह चौहान, प्रदीप अहीर, अनुपमा पांडे, मनोज देवी आदि लोग उपस्थित रहे।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!