समाधान धरातल पर कराने को आड़े एवं 22 को किसान महापंचायत तैयारियां शुरू

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एसएम न्यूज24टाइम्स दिनांक 10.10.2021 को 31 वे दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर रात को उपजिलाधिकारी सदर एटा एवं सी0 ओ0 सिटी एटा आंदोलनरत किसानों से मिलने पहुंचे उन्होंने लगभग दो घंटे तक किसानों को अपनी बाकपटुता से लाख समझाने की कोशिशें की लेकिन किसान पूर्ण रूप से समस्याओं के धरातल पर समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने पर अड़े, शासन – प्रशासन की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में आये अधिकारियों ने अवगत कराया कि आप लोगों की मांग पर जिलाधिकारी एटा ने गेंहू खरीद के घोटाले बाजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और बचे हुए लोगों के खिलाफ जांच चल रही है जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध भी अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी तथा अन्य विन्दुओं पर उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से बर्बाद हुए बाजरा, धान आदि फसलों के पीड़ित किसानों की सूची तैयार करने का काम सोमवार से शुरू किया जाएगा एवं शहीद रामप्रसाद के स्मृति गेट का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र शुरू कराया जाएगा तथा सिंचाई विभाग, बिधुत, कृषि आदि विभागों की लम्बित समस्याओं के समाधान करने के लिए भी युध्दस्तर पर लगा जा रहा है और आप लोग अपने धरने को समाप्त कर दो जिस पर उपस्थित किसानों ने कहा कि जब तक शतप्रतिशत समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

तथा उपस्थित किसानों ने अपनी तैयारी करते हुए तय किया कि सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सभी अपनी अपनी पूरी शक्ति लगाकर 22 को एटा में प्रस्तावित किसान महापंचायत को सफल बनाने का काम करें यह महापंचायत प्रत्येक कार्यकर्ता/पदाधिकारियों के लिए परीक्षा घड़ी है इसलिए इसको अच्छे से पास करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, हाकिम सिंह वर्मा प्रधान, बीरेश बी0 डी0 सी0, कुल्दीप कुमार, शिबशंकर फौजी, रवी चौधरी, महाराज सिंह वर्मा, अरबिन्द यादव पत्रकार, अनुपमा पांडे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!