सतरिख पुलिस ने 04 शातिर मारफीन तस्कर को किया गिरफ्तार,कब्जे से-03 करोड़ की मारफीन बरामद-
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी थाना सतरिख पुलिस ने 04 शातिर मारफीन तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किग्रा 95 ग्राम अवैध मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब-03 करोड़ ) बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी श्री राम सूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक सतरिख के नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.सद्दाम पुत्र मो0 वहीद निवासी मोहल्ला बाजार कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 2. सलमान पुत्र मतीन, 3. राज बाबू पुत्र मो0 शमीम निवासीगण मोहल्ला कायस्थाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 4. अब्दुल फरीद पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी मोहल्ला पहेतिया कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को बक्की बाबा पुल कस्बा सतरिख से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 किग्रा 95 ग्राम मारफीन बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 क्रमश: 249-252/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-1.सद्दाम पुत्र मो0 वहीद निवासी मोहल्ला बाजार कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 2. सलमान पुत्र मतीन निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 3. राज बाबू पुत्र मो0 शमीम निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 4. अब्दुल फरीद पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी मोहल्ला पहेतिया कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500