त्रिलोकपुर, बाराबंकी। घर के पीछे एक विवाहिता कूड़ा फेंकने गयी तो दो युवकों की बुरी नियत का शिकार हो गई। पुलिस से शिकायत करना उसे और मंहगा पड गया। इंसाफ की जगह मिली दुत्कार के बाद के दबंगो के खुले आतंक का शिकार होना पड़ा पीड़ित परिवार ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। मामला थाना मसौली के एक गांव का है। पीड़िता के मुताबिक उसका पति दूसरे शहर में कमाने गया है। घर सशुर फालिश अटैक से पीड़ित है सास बुजुर्ग है। देवर पंकज मिश्रा टेंट कारोबार के वास्ते कस्बा त्रिलोकपुर रहता है। 2 जनवरी साम 6 बजे घर के पीछे कूड़ा लेकर जैसे पहुची वंहा पहले से मौजूद गोलू उर्फ आकाश पुत्र रमेश तिवारी व शुभम पुत्र राजेश ने उसे दबोच लिया विरोध पर दौड़े लोगो ने उसे बचा लिया। पीड़िता के मुताबिक जब वह थाने पहुची तो बताया गया कि एक विधायक का फोन है लिहाजा सुलह कर लो वरना तुम्हारे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। हताश पीड़ित परिवार भाग कर जनपद के एमपी जे पास न्याय की गुहार लगाई यहां परिवार को इंदाफ का भरोषा मिला । एडिशनल एसपी ने मामले में दखल देकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है लेकिन उधर दबंगो ने अपनी सियासी ताकत से पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया है। गांव में दोनो पक्षो में तनाव चरम पर है आरोप है कि 3 जनवरी को सुबह दबंगो ने पीड़िता के घर घुस कर पुनः हमला कर गृहस्थी तोड़ कर कई समान उठा ले गए। परिवार दहसत में आकर गांव से पलायन कर रिस्तेदारो के यंहा शरण लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच दरोगा गुलाम अहमद को सौंपी है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts