बाराबंकी। विशाल वर्मा एक ऊर्जावान कार्यकर्ता है राष्ट्रीय छात्र संगठन के जनपदीय अध्यक्ष रहते हुये इन्होने पूरी लगन निष्ठा से कार्य करके जनपद के महाविद्यालयो में छात्र संगठन की इकाई को बनाकर छात्र संगठन को जुझारू रूप दिया है। इनका जुझारूपन, पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुये मध्यजोन के प्रभारी शौर्यवीर कादियान ने इन्हे प्रदेश महासचिव को पद पर मनोनयन किया है। उक्त बात राज्यसभा सांसद डा. पीएल पुनिया ने नवमनोनीत राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा के स्वागत में आयोजित बैठक में उन्हे मनोनयन पत्र देने के पश्चात कही। श्री विशाल वर्मा जो अभी तक राष्ट्रीय छात्र संगठन के जनपदीय इकाई के अध्यक्ष थे उनके महासचिव पर मनोनयन पर बधाई देने वालो तथा प्रान्तीय नेतृृत्व का आभार व्यक्त करने वालो में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, प्रवक्ता सरजू शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह रैकवार, केसी श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सुरेश चन्द्र वर्मा, कमल भल्ला, अम्बरीश रावत, अली अब्बास जैदी, अजय रावत, रंजीत रावत, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी