मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भगेलापुरवा के निकट हॉइवे के किनारे मृत पड़े बारहसिंघा को देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जब तक वन विभाग की टीम पहुँचती इससे पूर्व अज्ञात लोगों ने बारहसिंघा के शव को गायब कर दिया। रविवार की भोर भगेलापुरवा गांव के निकट हॉइवे किनारे एक बारहसिंघा मृत हालात में मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी परन्तु जब तक वन विभाग के लोग मौके पर पहुँचते तब तक अज्ञात लोगो ने बारहसिंघा के शव को गायब कर दिया। डिवाइडर के करीब पड़े खून के मुताबिक बारहसिंघा किसी वाहन से टकराकर घायल हो गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। वन दरोगा सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि हम मंत्री जी के कार्यक्रम में थे वन माली अवधेश कुमार मौके पर गये थे परन्तु बारहसिंघा का शव बरामद नही हुआ। वही प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय ने ऐसी किसी भी जानकारी न होने की बात बतायी।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts