भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला पंचायत सदस्यों ने खेला मोर्चा, दिया धरना आष्वासन के बाद धरना समाप्त

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को सौंपा ज्ञापन।
पुरानी कार्य योजना से टेण्डर निकलवाने एवं जिला पंचायत में पहले भ्रष्टाचार के अलावा कई मुद्दों को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने अनिष्चित कालीन धरना दिया। जिला पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत बोर्ड में पुरानी कार्य योजना को निरस्त किया जाये तथा नया टेण्डर किया जाये। मांग पत्र के माध्यम से बताया गया कि बीती 10 सितम्बर को बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से पुरानी कार्य योजना निरस्त करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था लेकिन अभी तक उस प्रस्ताव पर कोई काम नही हुआ। इसके अलावा नक्षा संस्तुति में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा जिला पंचायत के तमाम चपरासियों एवं कर्मचारियों को नेताओं एवं अधिकारी के घरों के कामों में लगाया जाता है। जो नियम के विरुद्ध है। चपरासियों एवं कर्मचारियों को वापस कार्यालय में तैनाती की जाये। जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो अनिष्चित कालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके पर नेहा आनन्द सिंह, मो. अहमद षहंषाह, षिव बहादुर वर्मा, मो. अषफाक, षषि सिंह, पूनम कनौजिया, सीता देवी, रहनुमा बानो, अवधेष कुमार, पूजा सिंह, आरती देवी, मिथलेष कुमारी आदि जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्यों के अनिष्चित कालीन धरने की खबर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को हुई तो आनन फानन धरना स्थल पर पहुंच गये। सांसद ने जिला पंचायत सदस्यों को आष्वासन दिया कि अपर मुख्य अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये जिलाधिकारी से बात करेंगे और जितने भी पुराने टेण्डर हुए उसे निरस्त किया जायेगा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी सदस्यों से माफी मांगते हुए कहा कि आप लोग अपना धरना समाप्त कीजिये आपकी मांगो पर अवष्य कार्यवाही होगी। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्यों ने सांसद व अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए अपना धरना समाप्त कर दिया।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!