जिला उन्नाव के सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज ने मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम सभा सैता के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रईस खान पप्पू के घर पहुच कर क्या गृह प्रवेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के बराबर से अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा से सैता के रईस खा पप्पू की ओर से 88 किलो सिक्कों से तोला गया महाराज जी का वजन
वही सांसद साक्षी महाराज जी को चांदी का मुकुट व उनके साथ आए हुए सभी साथियों को तलवार भेंट की गई वही रईस खा पप्पू द्वारा आए हुए सम्मानित पत्रकारों भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया वही आए हुए सभी हुए मेहमानों को भोजन भी करा कर विदा किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद महतो ने कहा कि केंद्र राज्य सरकार इस तरह के नीरीह, गरीब लाचार लोगों को घर, शौचालय गैस आदि देकर आमलोगांे को सरकार मदद कर रही है। यह सरकार का सराहनीय कदम है। इससे गरीब जनता की आंखो में उत्साह नजर देखने को मिलता है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना घर घर पहुंचाने का लक्ष हम लोगों ने लिया है वही अभी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए गरीबों के लिए हमने 1000 सिलेंडर लोगों के घरों तक पहुंचाएं हैं वहीं सांसद निधि से 160 मीटर रोड पास की है वही तत्काल गांव के प्रधान को भी मौके पर बुलाकर साफ चेतावनी दी है कि गांव में विकास के नाम पर विकास ही किया जाए हमारी सरकार पर कोई बदनामी का धब्बा ना लगे जो कि जो अभी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उनको तत्काल पूरे किए जाएं और जो सड़कें खस्ताहाल हैं उनको भी तत्काल बनाया जाए। मौके भाजपा विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, चेयरमैन संघ के अध्यक्ष रसूलाबाद नईमुद्दीन अंसारी, चेयरमैन कुरसत मोहम्मद अहमद, चेयरमैन गंज मुरादाबाद, पूर्व प्रधान अकील खान, शकील खान, कलीम मास्टर, तकदीर आलम,आफाक,आरिफ,जिला अध्य्क्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।