ग्राम बनिहार के पास थाना ऊन अन्तर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग घायल पत्रकार ने पहुचाया अस्पताल
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
मध्य प्रदेश ऊन निप्र ऊन से 2 किलोमीटर दूर थाना क्षेत्र ऊन के अन्तर्गत ग्राम बनिहार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया बुजुर्ग किशोर पंवार निवासी तिरकियावाडी खरगोन से अपने वाहन मोटर साईकिल से ग्राम तिरकियावाडी जा रहा था घायल बुजुर्ग को खरगोन से आ रहे थे वरिष्ठ पत्रकार व खरगोन जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याण जागरूकता अभियान के मुबारिक शाह निवासी ग्राम ऊन बुजुर्ग ने उक्त घायल व्यक्ति को देखा ओर 108 वाहन के माध्यम से ऊन बुजुर्ग शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया ऐसे वरिष्ठ पत्रकार व प्रधानमंत्री जनकल्याण जागरूकता अभियान के अध्यक्ष मुबारिक शाह की प्रशंसा की जा रही हैं घायल को ऊन अस्पताल मैं भर्ती करके परिवार को सुचना दी गई ऊन शासकीय अस्पताल से खरगोन रेफर कर दिया गया
उक्त जानकारी ऊन बुजुर्ग निवासी वरिष्ठ पत्रकार व प्रधानमंत्री जनकल्याण जागरूकता अभियान के खरगोन जिला अध्यक्ष मुबारिक शाह के द्रारा दी गई इस तरह की कई घटनाओं में घायलों को मुबारिक शाह द्वारा अस्पताल पहुंचा कर कई जिंदगियां बचाई गई!
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500