ग्राम ऊन बुजुर्ग मैं थाना प्रभारी के द्रारा थाना परिसर पर शान्ति समिति की बैठक रखि गई
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
खरगोन मध्य प्रदेश ऊन निप्र ऊन बुजुर्ग मैं आगामी त्योहारों को लेकर जैसे ईदमिलादुन्नबी पर्व को लेकर थाना प्रभारी सुनीता मुजल्दे टी आई मेडम ने थाना परिसर पर शान्ति समिति की बैठक रखी गई मुस्लिम समाज के सदर पत्रकार मुबारिक शाह द्वारा समाज जनों को थाना परिसर पर ले जाया गया मौलाना मेहराज पठान सिनखेडा वाले ग्राम उन बुजुर्ग से ग्राम रक्षा समिति सदस्य शाहरुख शाह,आबीद खान ठेकेदार मोहसिन खान, साकीर पठान, व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक को लेकर बैठक लि गई बैठक में शाही मस्जिद उन बुजुर्ग के सदर पत्रकार मुबारिक शाह से थाना प्रभारी ने विस्तृत रूप से चर्चा की टिआई मेडम ने बताया की शासन प्रशासन की गाईड लाईन का पालन आप लोग अच्छी तरह करें इस समय जिले में आचार संहिता लगी हुई हैं कानून के दायरे में रहकर चुनाव को देखते हुए शांति पूर्वक त्यौहार मनाए मुह पर मास्क लगा के रखें भिड भाड वाले इलाके से दुर रहे ऐसी समझाइश देकर कहा और कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देंरिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500