हत्या करने वाले वांछित गिरफ्तार

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

मृतक अब्बास खाँ (वाचर) की जघन्य हत्या करने वाले वांछित 02 नफर अभि0गण गिरफ्तार व मृतक का साईकिल बरामद थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।

 

बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपईडीहा श्री अभय सिंह मय पुलिस बल के द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 14.10.2021 को वादिनी मुकदमा श्रीमती छोटका पत्नी स्व. अब्बास खां (मृतक वाचर) नि. ग्राम नरैनापुर दा. रामपुर हुसैन बक्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच द्वारा अपने पति स्व0 अब्बास खाँ की हत्या विपक्षीगण द्वारा करने के सम्बन्ध मे तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 345/2021 धारा 147/120बी/302/201 भादवि थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसको अथक परिश्रम के पश्चात आज दिनांक 19.10.2021 को अभियुक्तगण 1.भूरे उर्फ रईश पुत्र मोहम्मद अली खां 2.भूलई पुत्र मोहम्मद अली खां निवासीगण नरैनापुर दा. रामपुर हुसैनबक्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को आज मुखविर खास की सूचना पर 06.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से घटना के बारे मे पूछताछ के दौरान बताये कि हम दोनो भाइयों के बच्चे अब्दुल्लागंज जंगल में लकडी काटने जाते थे तो मृतक अब्बास खां पुत्र इमामी खां उर्फ छोटकऊ जो हमारे ही गांव का रहने वाला था वन विभाग मे वाचर था हम दोनो भाईयों के बच्चों को गाली देता था लकड़ी नही काटने देता था व कुल्हाडी छीन लेता था । दिनांक 13.10.2021 को भी सुबह हम दोनो भाईयों के बच्चे अब्दुल्लागंज जंगल में लकडी काटने गये तो अब्बास खां द्वारा कुल्हाडी छीनकर हम दोनो भाईयों के बच्चों को गाली देते हुए भगा दिया बच्चे आकर घर बताये तो हम दोनो भाई शाम को अब्दुलागंज के किनारे अपने खेत मे धान काट रहे थे व अब्बास खाँ के अब्दुलागंज जंगल से आने का इंतजार कर रहे थे कि शाम समय करीब 05.00 बजे को अब्दुल्लागंज जंगल से ग्राम लक्ष्मनपुर गुलालडीह को आने वाली कच्ची मार्ग पर साइकिल से आते समय अब्बास खां दिखायी दिया तो हम दोनो भाईयो ने धान काटना छोड कर अब्बास के पास पहुचकर अपने बच्चों के गाली देने व कुल्हाडी छीन लेने के बारे में पूछने लगे तो कहा सुनी व पटका पटकी होने लगी हम दोनो भाईयों ने मिलकर अब्बास के गले के गमछे से उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दिये थे पकडे जाने के डर से उसके लाश को लाकर पास ही दलवीर सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी लक्ष्मनपुर गुलालडीह के धान के खेत में फेंक दिये थे । माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

 

 

Don`t copy text!