श्री राम कथा हर व्यक्ति को सुनना चाहिए: ममता शास्त्री

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। श्रीराम कथा व्यक्ति को मर्यादा पूर्वक जीवन जीने की कला सिखाती है। हर किसी को भगवान श्री राम के आदर्शों के मार्ग पर चलना चाहिए। तभी जीवन का उद्धार सम्भव है। उक्त प्रवचन कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज स्थित माँ काली शक्तिपीठ मन्दिर में चल रही भगवतकथा के प्रथम दिन कथावाचिका ममता शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कही। उन्होने कहा कि श्री राम कथा हर व्यक्ति को सुनना चाहिए। रामचरित मानस जानकारी और समझदारी का महाकाव्य है। यह पूरे मानव जाति एवं मानव सभ्यता के लिए आचार संहिता का काम करती है। किसी भी अमर्यादित कार्य के पहले आत्मा को उस काम का गलत होने संकेत देता है। उन्होने कहा कि विवाह भारत में संस्कार है, जबकि अन्य देशों में विवाह एक समझौता है। भारत में विवाह के दौरान दो आत्माओं का मिलन होता है, जबकि अन्य देशों में दो शरीर का मिलन होता। इस मौके पर राजकुमार सोनी, कमला शाह, गुड्डु यादव, रामअधार यादव, रामसिंह, अम्बरीष वर्मा, पवन वर्मा, राजू यादव, प्रदीप यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

Don`t copy text!