पांच किलोमीटर मार्ग के चैड़ीकरण की स्वीकृति

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्रीय विधायक की पैरवी से मुण्डा गोपाल आश्रम से महमूदाबाद तक 05 किलोमीटर मार्ग के चैड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। विधायक के इस सराहनीय कार्य से अयोध्या से मिश्रिख/नैमिषारण्य जाने वाली तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेरे सतत प्रयत्नों के परिणाम स्वरुप बाराबंकी से लखीमपुर वाया फतेहपुर-महमूदाबाद-बिसवां-लहरपुर-खीरी जो एन0एच-727एच के रुप मे स्वीकृत हुआ था। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को पूरी तौर से नेषनल हाइवे अथारटी आॅफ इण्डिया को इसलिये नही दिया गया, क्योकि महमूदाबाद से लखीमपुर तक केन्द्र सडक निधि से अभी एक वर्ष पूर्व ही सडक का निर्माण हुआ है, इसलिये उसे तोडकर नये सिरे से निर्माण का औचित्य नही है। फतेहपुर से महमूदाबाद के कि0मी0 29.990 से 46.220 तक तथा लखीमपुर जनपद के 10 कि0मी0 भाग का चैडीकरण एवं सुदृढीकरण करने हेतु 46 करोड 53 लाख की धनराषि से निर्माण करने हेतु टेण्डर नोटिस प्रकाषित की गयी है। इससे फतेहपुर से महमूदाबाद रमकुण्डा चैराहे तक सम्पूर्ण मार्ग 7 मीटर चैडा हो जायेगा जो अभी फतेहपुर से मुण्डागोपाल तक 05.50मीटर तथा मुण्डागोपाल से रमकुण्डा चैराहा तक 03.30मीटर ही चैडा है। आने वाले समय मे इस नेषनल हाइवे मे नौ बाईपास, कई पुल, व कई सडक जंक्षन भी भविष्य की योजना मे समाहित है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!