खसपरिया में सदर विधायक ने लगायी चौपाल
बाराबंकी। विकास खंड देवा की ग्राम खसपरिया में सदर विधायक सुरेष यादव ने चौपाल लगा कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता सुख का भोग करने वाले तथाकथित हिंदुओ और फर्जी राष्ट्रवाद के ठेकेदारों के द्वारा प्रदेश में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। जनहित की समस्याओं से जनता का ध्यान गुमराह करने के लिए सत्ता में बैठे लगातार हिंदुत्व का डर दिखा कर जनता को छलने और ठगने का काम कर रहे है। विधायक धर्मराज ने कहा कि आज देश के संविधान और लोकतंत्र पर तानशाही हावी है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में देखने को मिला संविधान के अनुसार जिस पद पर विपक्ष का नेता चुना जाता है उसी पद पर सत्ता में बैठे लोगो ने संविधान की आस्था और गरिमा को तार तार करते हुए तानाशाही रवैया अपना कर सत्ता के अहंकार में चूर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना प्रत्याशी जीताकर प्रमाण दे दिया है । कि मनुवादी विचारधार के लोग भारतीय संविधान और बाबा साहब के प्रति कोई आस्था और श्रद्धा नहीं रखते। विधायक धर्मराज ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में चलाई गई डायल 100, मेट्रो, मुफ्त सिंचाई, 108 एंबुलेंस, कन्या विद्या धन, मुफ्त लैपटॉप जैसी जनहित की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में चलाई गई योजनाओं को प्रदेश की हठधर्मी सरकार ने बंद कर जनता को ठगने का काम किया है। इस अवसर पर विधायक धर्मराज द्वारा गुड्डन कनौजिया को सदर विधानसभा सचिव नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुड्डन कनौजिया,रितेश कुमार रावत, मो अय्यूब,जलील अहमद प्रधान,विनय रावत,रिजवान शाह,ज्ञानेंद्र रावत, अशोक कुमार,रामपति रावत, धरम चंद्र कनौजिया,विनय कुमार यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,संतोष जयसवाल नगर अध्यक्ष, बाबुल मिश्रा,उपेंद्र वर्मा लब्लू, एमपी निगम जिला सचिव,वीरेंद्र यादव,आदर्श प्रताप सिंह,यूसुफ अब्दुल्ला समेत सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।