शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की याद में निकाला गया कैंडल मार्च अमेरिका, इज़राइल, सऊदी अरब के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी ।शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की याद में निकाला गया कैंडल मार्च । अमेरिका, इज़राइल, सऊदी अरब के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे। सैय्यदवाड़ा स्तिथ ग्राम आलमपुर नई सड़क पे ईरानी क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर शहीद जनरल कासिम सुलेमानी की याद में कैंडल मार्च निकाला गया।
अराकीने अंजुमन ज़ीनतुल अज़ा रजि0 आलमपुर सैय्यदवाड़ा बाराबंकी के तत्वाधान में शाम 7 बजे जामा मस्जिद आलमपुर पे शिया समुदाय के लोग इकट्ठा होने लगे, प्राप्त जानकारी के अनुसार ये एक एहतिजाजी जुलूस ईरान के समर्थन में हुआ लोगो ने शांतिपूर्वक कैंडल मार्च के साथ शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी व अबू मेहदी अलमोहद्दिस की शहादत पे अमेरिका , इज़राइल , सऊदी अरब मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अमेरिका की ज़ालिम हुकूमत और उसके राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नारेबाज़ी की गई।
Related Posts
मौलाना सैय्यद सलमान अब्बास ज़ैदी आलमपुर बाराबंकी (उस्ताद जामिया अबुतालिब सीतापुर )ने ज़ियारते आशूरा पढ़ाई उसके बाद ये जुलूस हुसैनिया मुख्तार अली तक गया जहां पे मौलाना सैय्यद सलमान अब्बास साहब ने मजलिस को खिताब करते हुए शहीद क़ासिम सुलेमानी की बहादुरी और उनके नेक कर्मो को बखूबी बयान किया, उन्होंने कहा कि जब ISIS ने ईराक़ में हमारे वतन की 40 नर्सो को कैद व बंधक बना लिया था तब यही जनरल क़ासिम सुलेमानी ने तिकरित शहर से इन 40 भारतीय नर्सो को हिंदुस्तान भेजने में अहम योगदान दिया था, आगे वो ABP न्यूज़ की मज़म्मत करते हुए कहा कि इस ABP न्यूज़ ने जनरल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल किया है आप लोग इस चेंनल को ब्लॉक करें।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि शहीद क़ासिम सुलेमानी व अबू मेहदी अलमोहद्दिस की कुर्बानी बेकार नही जाएगी, इतिहास व तारीखे गवाह है कभी भी किसी की शहादत बेकार नही होती, और ईरान के सुप्रीम लीडर जनाब अयातुल्लाह इमामे खामनेई साहब का वादा है की हम बदला लेके रहेंगे।
बाद में उन्होंने कर्बला के मसाएब पढ़े। ग्राम प्रधान श्री फ़ज़ल मेहदी ने लबबैक या हुसैन के साथ अमेरिका मुर्दाबाद इज़राइल मुर्दाबाद के नारे लगवाए।
इस जुलूस में सय्यदवाड़े के हज़ारों लोगों ने शिरकत करके शहीद क़ासिम सुलेमानी व अबू मेहदी अलमोहद्दिस को श्रीद्धाजंलि अर्पित करते हुए अमेरिका व ट्रम्प समर्थित ज़ालिम हुकोमतों को निस्तोनाबूद होने की दुआएं की। अंजुमन ज़ीनतुल अज़ा रजि0 के नोहा खां जनाब शुजा साहब ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम अमेरिका के ज़ुल्म के खिलाफ हमेशा खड़े रहे है और हमेशा खड़े रहेंगे, आखिर में जुलूस में शिरकत करने वालो का इन्होंने शुक्रिया भी अदा किया।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी