कानून नागरिकता देने का है न कि किसी की नागरिकता छिनने का: बृजलाल अनुसूचित जाति जनजाति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी ने कही बात
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के बैनर तले एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी बृजलाल मुख्य रुप से उपस्थित रहे। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दलितों और पिछड़ो के हित में काम किया है और नागरिकता संशोधन बिल से पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से आये हुए सभी दलित, शोषित, वंचित लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। जिसमे सबसे ज्यादा लाभ अनुसूचित वर्ग के लोगों का होगा उन्होंने लोगों से अपील की, कि विपक्षी दलों के बहकावे में न आये। पूर्व डीजीपी बृजलाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कानून नागरिकता देने का है न कि किसी की नागरिकता छिनने का, जो भी पार्टियां इसका दुष्प्रचार कर रही है उनके पास अब कोई मुद्दा नही बचा है। इसलिए सत्तर साल से तोड़ने का काम करने वालों को जोड़ने का कानून हजम नही हो रहा है। कार्यक्रम का आयोजन अनुसचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, अन्तरिक्ष रावत, रामराज कनौजिया, श्रीश रावत, प्रदीप रावत, अतुल रावत, चन्द्रहास रावत आदि उपस्थित रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी