टीकाकरण से मना करने पर पहुंची स्वास्थ्य टीम क्षेत्र के ग्राम भटुवामऊ में 14 परिवार नही लगवा रहे टीका
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम भटुवामऊ में कई महीनों से 14 परिवार द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण करना ने मना कर दिया था। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को होने पर मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ व सीएचसी प्रभारी के साथ पहुंची टीम ने सभी को समझा बुझाकर टीकारण कराया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में निरंतर टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित किया जाता है जिसमे घर घर जाकर गर्भवाती महिलाओं व बच्चों को टीके लगाए जाते है। लेकिन मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम भटुवामउ में 14 परिवारों ने कई महीनों से बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीका करण करने से साफ मना कर दिया था। मंगलवार को डिप्टी सीएमओ राजीव सिंह, सीएचसी प्रभारी अजय कुमार वर्मा स्वास्थ्य टीम के साथ भटुवमउ गांव पहुंचे। जहां के निवासी नाजिमा, मो0 इफान, शारिया, गुड्डू समेत अन्य परिवारों के सदस्यों को समझा बुझाकर आईएमआई के दूरसे चरण का टीका करण कराया। सीएचसी प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम भटुवामउ में कई महिनों से 14 परिवारों द्वारा टीका करण कराने से मना कर दिया गया था, जिसकों टीके के फायदे बताने के साथ टीका करण कराया गया। वहीं बेलहरा नगर पंचायत भवन के पीछे निआश्रित कुपोषित रोजन 40 अपनी छह वर्षीय पुत्री अयाशा के साथ तिरपाल डालकर रहता था। रोजन की बीमारी को देखजे हुए मो0 कमाल उसकी पुत्री की देखभाल करता है। उसकी दयनीय स्थित को देखते हुए नगर पंचायत के ईओ संतोष चैधरी ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी। सूचना पाकर डिप्टी सीएमओ राजीव सिंह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रोजन की स्थित को देखते हुए उसे समझा कर सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ राजीव सिंह ने बताया कि रोजन काफी कमजोर है और उसको खून की उल्टी भी हो रही थी जिसकी खून की जांच कराने के साथ उसका समुचित उपचार किया जायेगा। सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी