…तो हमेशा खुशियां बाटो न दुखाओ दिल किसी का

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में चल रहे विकास दीपोत्सव में सोमवार को महफिल-ए-मुशायरा का आयोजन किया गया। जिला नगरीय अभिकरण और नगर पालिका नवाबगंज के सहयोग से सोसायटी फॉर एजुकेशन एंड सोशल एडवांसमेंट संस्था की तरफ से आयोजित कराए गए इस महफिल-ए-मुशायरा में उस्मान मीनाई, वकार बाराबंकवी, सलीम ताबिश,  विकास बौखल, फ़ैज़ खुमार,  फ़ैज़ आतिश, हिसाल बारी किदवई, रेहान अल्वी, जाहिद बाराबंकवी, मूसा खान अशांत,  आदर्श गुलसिया, अबरार सारिम, अनिल कुमार श्रीवास्तव लल्लू जैसे शायरों ने अपना कलाम पेश किया। महफिल ए मुशायरा में निजामत की जिम्मेदारी मशहूर शायर सगीर नूरी ने अदा की। महफिल मुशायरा को सफल बनाने में प्रोग्राम के कन्वीनर मोहम्मद उमैर, फ़ज़ल इनाम मदनी, फखरे आलम, अब्दुल्ला हसन फ़ारूक़ी, नितिन श्रीवास्तव, ने खास भूमिका अदा की। महफिल मुशायरा में शायरों ने  शेर पेश किए, जिनमे। है अगर ये दिल में चाहत के खुदा हो तुमसे राजी, तो हमेशा खुशियां बाटो न दुखाओ दिल किसी का, जाने कितने जलाते दिये फिर भी छाई रही तीरगी। उम्र भर रोशनी के लिए खूने दिल हम जलाते रहे। सग़ीर नूरी, शराबी की दुकानी पर मेला लगा है। टिक्की बताशा का ठेला लगा है। लल्लू लगे हैं औ जगधर लगे हैं, लाइन मा बाबा के चेला लगा है। अनिल श्रीवास्तव लल्लू व्यंग्यकार बाराबंकी नाटक वाली जंगें अच्छी होती हैं दफ़्ती की शमशीर बनाई जाती है फ़ैज़ आतिश। जब भी मरा कहीं पे बड़े घर का आदमी तो चौक पर लगा दिया पत्थर का आदमी, उस्मान मीनाई आदि लोगो ने हिस्सा लिया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

Don`t copy text!