जैदपुर-मसौली थाना क्षेत्रों से 16 जुआरी गिरफ्तार

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

बाराबंकी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कुल 16 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मसौली व जैदपुर पुलिस द्वारा कुल 16 जुआरियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी- थाना जैदपुर पुलिस द्वारा 13 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-

 

थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04/05.11.2021 को थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय कुल 13 अभियुक्तों 1- मो0 आरिफ पुत्र मो0 अनवार निवासी नयापुरवा थाना जैदपुर, 2- मो0 इमरान पुत्र मो0 हलीम निवासी दमादनपुरवा थाना जैदपुर, 3-राजू रावत पुत्र घीसाराम निवासी बिरौली थाना सफदरगंज, 4- धर्मराज पुत्र सुरेश लोधी निवासी उसरी थाना जैदपुर, 5- शाहबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, 6- कल्लू रावत पुत्र बाबू निवासीगण मो0 गढ़ी कदीम थाना जैदपुर, 7- शैलेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र गोविन्द, 8-शोभित विश्वकर्मा पुत्र नन्द किशोर, 9-विपिन कुमार वर्मा पुत्र राकेश चन्द्र, 10- राहुल यादव पुत्र लौटन, 11- उपेन्द्र प्रताप वर्मा पुत्र गुरविलाष, 12- सूरज कुमार पुत्र सोने लाल, 13- जियालाल गौतम पुत्र खुशीराम निवासीगण जरहरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते सहित कुल- 21230/-रूपये मालफड़ व जामातलाशी से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 316-318/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

➡ थाना मसौली पुलिस द्वारा 03 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-

थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.11.2021 को थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत करपिया नहर नेवला करसण्डा के पास हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय 03 अभियुक्तों 1. सुनील पुत्र सियाराम, 2. मेराज पुत्र नसीम, 3. विनोद कुमार पुत्र हिरई निवासीगण नेवला करसण्डा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते सहित 2000/-रूपये जामातलाशी व मालफड़ से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 258/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

 

 

Don`t copy text!