ड्रग केस में बड़ा बदलाव, NCB के मुंबई जोन से आर्यन समेत 6 केस वापस लिए गए
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब मुंबई एनसीबी इस मामले की जांच नहीं करने वाली है. ये वहीं केस है जिसमे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फंस गए थे. इसके अलावा नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ भी जो मामला चल रहा है, उसकी जांच भी अब मुंबई जोन की एनसीबी नहीं करेगी. मुंबई जोन से आर्यन समेत 6 केस वापस लिए गए.
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े हैं. ऐसे में आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद वाले केस वापस जरूर लिए गए हैं, लेकिन मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर ही रहने वाले हैं.